घरेलू एलपीजी और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर ₹1000 के पार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19/05/2022): देश में महंगाई की चौतरफा मार से जनता परेशान हो रही है। आज पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 3.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 रुपये के पार हो गया है।

आज से 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 1003 रुपये है पहले इसकी कीमत 999.50 रुपये था। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 3.5 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब राजधानी दिल्ली और मुंबई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1029 रुपये और चेन्न्ई में 1018.5 रुपये है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर में 8 रुपये के वृद्धि के साथ अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2354 रुपये है। वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2306 रुपये, चेन्नई में 2507 रुपये और कोलकाता में 2454 रुपये है।

बता दें कि इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 मई 2022 को बढ़ोतरी की गया था तब 50 रुपये प्रति सिलेंडर मंहगा किया गया था। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम मई महीने में दो बार बढ़ चुके हैं।