टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (18/05/2022): दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज यानी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। वह दिसंबर 2016 से दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाल रहे थे।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई मुद्दों को लेकर मतभेद होता था। इन टकरावों को लेकर अनिल बैजल का नाम चर्चा में रहता था। उपराज्यपाल अनिल बैजल का 5 साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को पूरे हो गया था। हालांकि दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय अवधि निश्चित नहीं होता है इसलिए वह अपना कार्यालय अवधि पूरा होने के बाद भी सेवाएं दे रहे थे।
बता दें कि अनिल बैजल 1969 बैच के आईएएस अफसर थे। वह अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।