टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17/05/2022): वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद और इस तरह के घटनाक्रम भाजपा जानबूझकर करती है। उन्होंने मंहगाई को लेकर भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर चीज महंगी होती चली जा रही है।
आजमगढ़ में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “ज्ञानवापी मस्जिद और इस तरह के घटनाक्रम भाजपा जानबूझकर करती है। इसमें या तो भाजपा खुद होती है या उनके अदृश्य मित्र होते हैं, क्योंकि भाजपा बुनियादी सवालों का जबाव नहीं देना चाहती। हर चीज महंगी होती चली जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस समय हम और आप इस बहस को देख रहे थे तब पता नहीं देश की कौन सी चीज बिक रही थी। जब कभी ऐसी चीजे दिखाई जाएंगी याद रखना देश की कोई चीज बिक रही होगी। मुझे लगता है कि इन घटनाओं को दिखाकर वन नेशन वन उधोगपति की नीति पर भाजपा काम कर रही हो।