टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 मई 2022): ज्ञानवयापी मस्जिद परिसर में अधिकवक्ताओं एवं कमिश्नर की गठित कमेटी द्वारा आज तीसरे और आखिरी दिन का सर्वे पूरा हो गया। हिन्दू पक्षकारों के मुताबिक सर्वे के दौरान मस्जिद में एक शिवलिंग मिला है। जिसके बाद न्यायालय द्वारा उस क्षेत्र में प्रवेश वर्जित और उस क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया गया है।
न्यायालय के आदेश के बाद मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है जहां एक तरफ एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कयामत तक मस्जिद होने का दावा किया1 है। तो वहीं दूसरी तरफ वादी पक्ष से सोहनलाल आर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘नंदी जिसका इंतजार कर रहे थे वह बाबा मिल गए’। इतिहास कालखंड में जो भी लिखा था वह मिल गया है।।