कोर्ट के आदेश के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान “ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 मई 2022): वाराणसी न्यायालय के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। तीसरे दिन और आखिरी सर्वे के दौरान हिन्दू पक्षों ने दावा किया है तालाब के भीतर एक शिवलिंग पाया गया है।जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है,किसी प्रकार के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है।

जिसके बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने न्यायालय के फैसले और हिन्दू पक्षों के दावों के बाद बड़ा बयान दिया है। मस्जिद का सर्वे पूरा होने के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने कहा कि मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी।