दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में 27 लोगों की जलकर हुई मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 मई 2022): पश्चमि दिल्ली के मुंडका में कल यानि शुक्रवार को शाम में 4:45 बजे इमारत में लगी भीषण आग , आग लगने से 27 लोगों की जलकर हुई मौत। बिल्डिंग से लगभग 100 लोगों को किया गया रेस्क्यू।सभी मृतकों के शव बरामद हो चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अब भी इमारत में 30 से 40 लोगों के फँसे होने की आशंका है।रेस्क्यू करने के लिए 100 सदस्यीय टीम लगाया गया था। रेस्क्यू का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर 27 दमकल की गाड़ी पहुंच गई।

मकान में फंसे 12 घायलों को इलाज के लिए सजंय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। बता दें कि डीएम ऑफिस ने 011-25195529, 011-2 5100093 औऱ 7982661695 नंबर जारी किया है।

कंपनी मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे।।