MCD के बुलडोजर कार्रवाई से परेशान हैं लोग, कमाने- खाने का है संकट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (13/05/22): दिल्ली में इन दिनों लगातार एमसीडी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रही है। अवैध निर्माण पर चल रहे बुलडोजर पर लगातार आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है। विपक्ष कहा रही है कि यह नफरत की राजनीति को जन्म देने का काम भारतीय जनता पार्टी के तरफ से हो रही है।

बुलडोजर चलने के बाद लोगों ने कहा की सरकार की ये योजना ठीक नहीं है। गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं और रोज कमाने और खाने वाले लोगों के लिए ये बड़ी समस्या है। लोगों ने कहा की कारवाई से पहले ना कोई नोटिस दिया गया और ना हीं कोई सूचना मिली। हमारा सभी लोगों का करीब लाखों की संपति को गलत तरीके से कुचला गया है।

लोगों ने बताया की आज से पहले ना तो कोई हम सब को रोकने आया और ना हीं किसी ने माना किया था। आज की तारीख में हम सभी के सामने रोजी रोटी का सवाल है। हम सब रोज कमाने और खाने वाले लोग हैं हमारा अब क्या होगा जब सारा मेहनत पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया।