टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/05/2022): दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में लोगों ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है। दरअसल दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो लोगों ने इसके ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए और जमकर नारेबाजी की। वहां पर मौजूद पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित और विरोध-प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अतिक्रमण हटाने पर हम दक्षिण दिल्ली नगर निगम के साथ थे लेकिन ये लोगों के घर तोड़ रहे हैं। उन्होंने दक्षिण दिल्ली नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक मकान से इन्होंने 40 लाख रुपए तक लिए हैं फिर भी ये यहां के लोगों के मकान तोड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां अवैध कॉलोनियों को नियमत किया गया है। मैंने यहां रोड़, नालियां, बिजली की लाइन और खंबे बनवाए हैं।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बताया, “यहां ये (SDMC) लोगों के मकान तोड़ रहे हैं। एक मकान से इन्होंने 40 लाख रुपए तक लिए हैं। अतिक्रमण हटाने पर हम इनके साथ थे लेकिन ये लोगों के घर तोड़ रहे हैं। यहां अवैध कॉलोनियों को नियमत किया गया है। यहां रोड़, नालियां, बिजली की लाइन, खंबे मैंने बनवाए हैं।”