टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11/05/2022): देश की राजधानी दिल्ली में दो नए अम्बेडकर विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे। दरअसल दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार की व्यय वित्त समिति ने रोहिणी और धीरपुर में दो नए अम्बेडकर विश्वविद्यालय परिसरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। दोनों विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 2306.58 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
रोहिणी में 40 एकड़ की जमीन पर ये विश्वविद्यालय बनाया जाएगा और धीरपुर में 49 एकड़ की जमीन पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। वहीं इस विश्वविद्यालय को बनने से लगभग 26,000 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न कोर्सों में दाखिला ले सकेंगे। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्वीटर पर तस्वीरें शेयर करके दिये है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “अंबेडकर विश्वविद्यालय में ₹2306.58 करोड़ में रोहिणी और धीरपुर में दो नए कैंपस बनाएगी केजरीवाल सरकार। विभिन्न कोर्सों में 26,000 से अधिक विद्यार्थियों को मिल सकेगा दाखिला। हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देने के बाबा साहब अंबेडकर के सपने को पूरा कर रही केजरीवाल सरकार।”