टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (09/05/22): दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद लगातार बुलडोजर की कार्रवाई पूरी दिल्ली में चल रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के शाहीन बाग में एमसीडी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने पहुंची। आज सुबह ही खबर आई कि दिल्ली के शाहीन बाग में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर बुलडोजर नहीं चलेगा लेकिन फिर दिल्ली पुलिस द्वारा वहां सुरक्षा मुहैया कराया गया लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध और प्रदर्शन के कारण मात्र दो ही घंटे में वहां से एमसीडी का बुलडोजर वापस लौट गया।
सवाल यह उठता है कि सरकार ने आनन-फानन में भले ही कार्यवाही को दिल्ली में चालू रखने का निर्देश दिया है। लेकिन कहीं सुरक्षा तो कहीं राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप के कारण बुलडोजर की कार्यवाही आए दिन रुक जा रही है। बुलडोजर की कार्रवाई पर दिल्ली में बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने है। शाहीन बाग में आज कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर की कार्यवाही का विरोध किया उनका कहना है कि किसी विशेष वर्ग को टारगेट किया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासन ने स्थिति को संभाला। इसके बाद से वहां मौजूद लोगों ने हंगामा किया तो बुलडोजर वहां से लौट आया। आपको बता दें कि 2019 में नागरिकता संशोधन कानून सीए और एनआरसी को लेकर जिस जगह पर शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन हो रहा था वहीं आज एमसीडी आज कार्यवाही के लिए गई थी।