टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (09/05/2022): दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर कांग्रेस नेता परवेज़ आलम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ये सब के लिए आदेश गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ये सब आदेश गुप्ता के इशारे पर हो रहा है ना कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर शाहीन बाग में गरीबों के घर पर नफरती बुलडोज़र चलाने पर स्थानीय नेता और अन्य कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो, उन्हें पुलिस ने डिटेन कर लिया। उन्होंने कहा कि इस ओछी राजनीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अपना विरोध करती रहेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने शाहीनबाग में मुझे डिटेन या अरेस्ट कर लिया है। मुझे नहीं पता कहां ले जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से नफरती बुलडोजर शाहीनबाग में गरीबों पर चलाने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने कहा कि मैं और कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता इसका विरोध करते है। उन्होंने कहा कि ये सरासर राजनीति से प्रेरित है। ये आदेश गुप्ता के इशारे पर हो रहा है। ये दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के इशारे पर नहीं हो रहा है।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “यह जो हो रहा है उसकी पटकथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लिखी गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इशारे पर एसडीएमसी ने चिट्ठी लिखी है उसके बाद ये सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह से बांटने की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि शाहीनबाग को इस तरह से दिखाया जा रहा है जैसे कि सारा का सारा अवैध निर्माण और अतिक्रमण यहां ही हुआ है।”
उन्होंने आखिर में कहा, “यदि ईमानदारी से पूरी दिल्ली में अतिक्रमण हटाना है तो आप हटाइए हम स्वागत करेंगे लेकिन पिक एंड चूज पॉलिसी का हम विरोध करते हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह की जो भारतीय जनता पार्टी की ओछी सोच है उसको हम उजागर करेंगे और इस बुलडोजर के खिलाफ कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता खड़ा रहेगा।”