अतिक्रमण हटाने के विरोध में शाहीनबाग में सड़क पर उतरे लोग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/05/2022): दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर शाहीन बाग पहुंच चुका है। वहीं स्थानीय लोगों ने बुलडोजर को देखते ही हंगामा शुरू कर दिए हैं। और कुछ लोग बुलडोजर के आगे बैठ गए हैं। शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है और उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने अतिक्रमण को रोकने के लिए जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शाहीनबाग में बुलडोजर नहीं चलने देंगे। वहीं दिल्ली पुलिस आज शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स उपलब्ध करा रही है जबकि दिल्ली पुलिस पहले फोर्स भेजने से मना कर दी थी।

बता दें कि इस मामले में SDMC सेंट्रल जोन, स्थायी समिति अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि अगर हमें फोर्स मिलेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारी पूरी टीम तैयार है और अन्य सभी चीजों की भी व्यवस्था हो गई है। जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो। वहां के 50-60% लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया है।