‘भाजपा मालामाल, जनता बेहाल’ कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (07/05/2022): घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा मालामाल, जनता बेहाल।’ दरअसल सुरजेवाला ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गैस सब्सिडी को खत्म करके गरीब व मध्यम वर्ग पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने 2013-14 में 46,458 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी दिए है, जिसे मोदी सरकार ने 2015-16 में 18 करोड़ रपये और 2016-17 से जीरो कर दिया है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा राज में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर ढाई गुणा हो गया है। रसोई गैस अब मध्यम और गरीब की पहुंच से बाहर हो चुका है। उन्होंने मोदी सरकार से मांग किया है कि सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों को 2014 के स्तर पर लाया जाए।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा मालामाल, जनता बेहाल। भाजपा राज में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर ढाई गुणा हो चुका है, रसोई गैस की मध्यम व गरीब की पहुंच से बाहर हो चुकी है। मई 2014 में रसोई गैस सिलेंडर 414 रुपये का था और आज 999.50 का हो गया है। इसके कीमतों में 2014 से 585.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हमारी मांग है की सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों को 2014 के स्तर पर लाया जाए।”

सुरजेवाला ने दूसरे ट्वीट में कहा है, “मोदी सरकार ने गैस सब्सिडी को खत्म करके गरीब व मध्यम वर्ग पर कुठाराघात किया है। 2012-13 में कांग्रेस सरकार में LPG सब्सिडी ₹39,558 करोड़ थी, 2013-14 में कांग्रेस सरकार ने ₹46,458 करोड़ गैस सब्सिडी दी, जिसे मोदी सरकार ने 2015-16 में 18 करोड़ ₹ और 2016-17 से जीरो कर दिया।

बता दें कि देश में आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। देशभर में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगा।