महंगाई हो रही बेकाबू, जनता त्रस्त। एलपीजी गैस के दामों में 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (07/05/2022): देश में मंहगाई बढ़ता ही जा रहा है पहले ही लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है। वहीं अब आज शनिवार को एक बार फिर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। वहीं आज से देशभर में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर बढ़े हुए दाम पर मिलेंगे।

इस बढ़ोतरी के बाद पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1089.5 रुपये हो गया है। वहीं लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1037.5 रुपये हो गया है जबकि पंजाब में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1035 रुपये गया है।

बता दें कि इसी महीने देश में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी किया गया था। वहीं 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये हो गया था। जबकि पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये कर दिया गया था।