दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, बिजली सब्सिडी का बदला नियम। जानें क्या है नया नियम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (05/05/22): दिल्ली सरकार की कैबिनेट में एक अहम फैसला लिया है कैबिनेट मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों के सुझाव और पत्र मिले हैं कि वो सक्षम हैं इसलिए फ्री बिजली नहीं चाहते हैं।

केजरीवाल ने कहा की हमने तय किया है कि हम लोगों से जल्द पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए?
केजरीवाल ने कहा की 1 अक्टूबर से उन्हीं लोगों को सब्सिडी दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से आम जनता पर पहुंच पर असर पड़ने वाला है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोगों से मुफ्त बिजली मुफ्त पानी का वादा करके बीजेपी सत्ता में जगह बनाई।

सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने पलटवार किया है दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा की कि केजरीवाल का फ़्री का मॉडल पूरी तरह फ़ेल हो चुका है। उन्होंने बिजली कंपनियों से साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया है, अब जब पैसा खत्म हो गया तो केजरीवाल फ्री बिजली की योजना को वैकल्पिक करने की बात कर रहे हैं।