अतिक्रमण हटाने को लेकर एक्शन मोड में है MCD, आज चलेगा शाहीनबाग में बुल्डोजर!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05/05/2022): राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के लिए आज से बुलडोजर चलाना फिर शुरू हो गया है। शाहीन बाग के आसपास के इलाकों में आज बुलडोजर चलाया जाएगा।अतिक्रमण के खिलाफ ये अभियान 4 मई को शुरू किया गया है जो 13 मई तक चलेगा। इसके अंतर्गत राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर अवैध निर्माण को हटाया जाएगा।

अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को तुगलकाबाद के करणी सिंह शूटिंग रेंज में कार्रवाई की है। वहीं, 5 से 9 मई के बीच शाहीनबाग, ओखला, जामिया नगर, जसोला व अन्य इलाकों में अभियान चलाया जाएगा। ईद के बाद से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम भी अपने इलाके में अभियान चला रहे हैं। जबकि उत्तरी दिल्ली निगम ने नरेला, रोहिणी, केशवपुरम और पहाड़गंज समेत सभी छह जोन में अभियान चला चुके हैं।

अतिक्रमण को हटाने के लिए एक्शन प्लान

4 मईः तुगलकाबाद के करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास कार्रवाई की गई है।
5 मईः कालिंदी कुंज मेन रोड पर कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक
6 मईः श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक
9 मईः शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) और जसोला कनल से कालिंदी कुंज पार्क तक
10 मईः न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास के इलाकों में
11 मईः लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास
12 मईः धीरसेन मार्ग, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास
13 मईः खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास के इलाकों में कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि जामिया नगर में आज यानी बृहस्पतिवार को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है। वहीं 9 मई को शाहीन बाग और जसोला में अभियान चलाया जाएगा। इस मामले में दक्षिणी नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने बताया कि ईद के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चरण शुरू हो गया है।