टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (5 मई 2022): देश में सबसे बड़ा आईपीओ LIC IPO को आम आदमी के लिए 4 मई 2022 को खोल दिया गया।ज्ञात हो कि यह आईपीओ 9 मई 2022 तक खुला रहेगा।
भारत सरकार द्वारा प्रति शेयर का कीमत 902 रुपया से 949 रुपया तक तय किया गया है।सरकार की मंशा है कि 3.5 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 21 हजार करोड़ रुपए जुटाने की है।
आईपीओ की खरीदारी को लेकर क्या है अर्थशास्त्रियों की क्या है राय
अर्थशास्त्रियों की मानें तो आईपीओ में शार्ट टर्म एवं लांग टर्म दोनों में पैसा बनाए जाने की संभावना है। ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की मानें LIC IPO में साइज बड़ा है इसलिए अलॉटमेंट में आपको साझेदार बनने का मौका मिल सकता है।
21 हजार करोड़ रुपया जुटाने का प्लान
LIC को लेकर केंद्र सरकार की आगामी योजना है कि LIC IPO से कुल 21 हजार करोड़ रुपया जुटाया जाए।IPO के तहत सरकार कम्पनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है। इस बाबत सरकार ने प्रति शेयर 902 से 949 रुपए तय की गई है।इसकी तिथि 4 मई को शुरू होकर 9 मई को बंद होगा। कम्पनी के शेयर आईपीओ के बन्द होने के 1 सप्ताह के बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे।।