टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/05/2022): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान डॉ. संजीव कुमार की मृत्यु हो गई थी। आज मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उनके परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने कोरोना वरियर्स पर गर्व है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिए हैं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में कोविड के दौरान दिल्लीवासियों की हिफाजत करते हुए डॉ. संजीव कुमार ने अपनी प्राण की आहुति दी। उन्होंने कहा कि उनके समर्पण के सम्मान में, डॉ. संजीव कुमार जी के परिवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी। हमें अपने इन कोरोना वरियर्स पर गर्व है।”
बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि उन सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के रूप में सम्मान राशि दिए जाएंगे जिनका कोरोना की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी।