लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद वोट बैंक के कारण आप की सहमति: भाजपा नेता

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03/05/2022): दिल्ली में भी लाउडस्पीकर विवाद गहराता जा रहा है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने लाउडस्पीकर मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश हैं कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर कि लाउडस्पीकर सीमित आवाज में बजाई जाए लेकिन फिर भी लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाकर खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और दिल्ली सरकार वोट बैंक के लिए उनका सहयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में, मैं इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल को भी पत्र लिखा हूं और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भी कहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में जहां पर भी मैं बोल सकता था वहां पर मैंने आवाज उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल ध्वनि प्रदूषण बल्कि यह सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर भी है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि एक सीमित आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जाए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में लोग मुझे शिकायत करते हैं कि अज़ान की आवाज सुनाई देती हैं। उन्होंने कहा कि लोग कुछ भी काम कर रहे होते हैं तो उनके आवाज सुनाई देती है जिससे कि लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इतनी आवाज क्यों करना है जिससे कि एक किलोमीटर तक आवाज सुनाई दें। उन्होंने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि दूसरे धर्मों में किसी को भी विघ्न नहीं डालना चाहिए।शांति बनाने के लिए आपको इतनी आवाज करनी चाहिए कि केवल आपको अपने भवन के अंदर ही आवाज सुनाई दें। उन्होंने कहा कि आप बड़े बड़े लाउडस्पीकर लगाकर आप शोर नहीं मचा सकते हैं।