टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/04/2022)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बिजली संकट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय राजनीति के अवसर तलाशना तथा अपनी ज़िम्मेदारी केंद्र के ऊपर डालना दिल्ली सरकार की आदत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि कोई गंभीर संकट नही है, किसी राज्य को घबराने की जरुरत नही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सच ये है कि गर्मी शुरू होते ही बिजली आपूर्ति करने में दिल्ली सरकार हमेशा विफल रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा आपदा के समय राजनीति के अवसर तलाशते हैं कि किस तरह से हम अपनी जिम्मेदारी को केंद्र सरकार के ऊपर डाल दें। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय भी चाहे वह ऑक्सीजन की बात हो या वैक्सीनेशन की बात हो उस समय भी दिल्ली सरकार ने राजनीति की है। उन्होंने कहा कि कोयले की कोई भी कमी इस देश में नहीं है।उन्होंने कहा कि कोयले को लेकर जिस तरह से अभी देश में संकट है उस पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने साफ और स्पष्ट कहा कि अभी किसी भी तरह कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि कोयले की कमी जरूर है लेकिन कहीं भी किसी भी राज्य के अंदर उस कमी को आने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में औसत 5500 से लेकर 6000 मेगावाट बिजली की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी है वैसे-वैसे ज्यादा बिजली की जरूरत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि तो उसके उत्पादन के लिए तैयारी पहले से करना पड़ता है लेकिन दिल्ली सरकार नहीं कर पाई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अचानक से बिजली की बढ़ी हुई मांग की आपूर्ति करने में केजरीवाल विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के अंदर अपनी कमियों और विफलताओं को छिपाने के लिए बहाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तुरंत केंद्र सरकार के पास जाकर कह दे कि केंद्र हमें कोयला नहीं दे रहा है और देश में कोयले की संकट है। उन्होंने कहा कि संकट को मिलजुल कर ही पूरा किया जा सकता है और इस तरह से अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर और केंद्र सरकार पर अपनी जिम्मेदारियों को डालना वे उनकी पुरानी आदत है।