टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 अप्रैल 2022): अभी रमजान के पाक महीना चल रहा है ,और आज इस पाक महीने का आखिरी जुम्मा का अलविदा नमाज था, देशभर के अलग अलग मस्जिदों में इस्लाम धर्मावलंबियों ने आज के इस पाक दिन पर अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की।इस दौरान दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने यह तकरीर दी कि हम देश में भाईचारे और अमन, सौहार्द के दुश्मनों के साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।साथ ही दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर उन्होंने पीएम मोदी से मिलने का समय भी मांगा है।
हिन्दू और मुस्लिम नहीं चाहते हिंसा हो
इमाम बुखारी ने हनुमान जयंती के अवसर पर जहांगीरपुरी में हुए दंगे का जिक्र करते हुए दुख व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना से परेशान हैं।हिन्दू या मुसलमान कोई भी यह नहीं चाहता कि दंगे हो, लेकिन जिस प्रकार के माहौल बनाए जा रहें हैं यह दुःखद है।
पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं
इमाम बुखारी ने अपनी तकरीर पेश करते हुए कहा कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने कहा कि यह जो सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा रहा है क्या यह देशहित में है? देश के लिए हिन्दू-मुस्लिम सब ने बलिदान दिया है ।।