आउटर रिंग रोड पर भारी जाम ।


आउटर रिंग रोड पर भारी जाम ।

Story — दिल्ली के बाहरी रिंग रोड भलस्वा से लेकर बुराड़ी तक आज सुबह छे बजे से बन्द है इसकी जानकारी सरकार ने दो दिन पहले होर्डिंग और बड़े बड़े डिसप्ले बोर्ड लगाकर भी दी थी ताकि हर रोज के यात्री सन्डे को इस रुट से न गुजरे … इस रोड से दो नैशनल हाइवे भी आगे जुड़े है .. हरियाणा , पंजाब , राजस्थान , हिमचाल ,जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यो से हजारो व्हीकल हर रोज इस रोड से ISBT की तरफ जाते है .. उत्तर और पश्चिम से दिल्ली में प्रवेश करने का ये मुख्य रास्ता है . लाहौर से दिल्ली बस भी इसी रास्ते से गुजरती है .. यहां सिग्नल फ्री कॉरिडोर के तहत कई फ्लाई ओवर का निर्माण जारी है .. आज रिंग रोड के ऊपर से यूं टर्न फ्लाई ओवर बनना है और आज ठीक रिंग रोड के ऊपर बड़े बड़े स्लैब लग रहे है इसलिए रिंग रोड का ये हिस्सा बन्द करना पड़ा . रिंग रोड से आ रही गाड़ियां भलस्वा फ्लाई ओवर से ऊपर न चलकर अंदर की तरफ नए बने रोड पर डायवर्ट की गई है जिससे गाड़िया भलस्वा फ्लाई ओवर , मुकुंदपुर फ्लाई ओवर और बुराड़ी फ्लाई ओवर के न ऊपर से जा पा रही है न इनके पास से .. ये रास्ता सिर्फ ISBT की तरफ जाने का बन्द है .. इस रास्ते को रात दस बजे तक इस तरह वन वे किया गया है .. यहां सैकड़ो गाड़ियां सुबह से ही रेंग रेंग कर चल रही है और बीच बीच में गाड़ियां जाम में खड़ी भी हो जा रही है ..

बाइट — राहगीर .

वी ओ — साथ ही ये आउटर रिंग रोड इसी हिस्से में 31 जनवरी की रात नौ बजे से एक फरवरी के सुबह छे बजे तक भी बन्द रहेगा . इस दौरान सम्भव हो सके तो इस रुट से बचकर जाए ..

..

।।