टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/04/2022): भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने के मामले में दिल्ली सरकार ने नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि भलस्वा लैंडफिल में लगी आग पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) अपनी जाँच रिपोर्ट विभाग को सौपा है जिसमें लापरवाही को देखते हुए नार्थ MCD पर 50 लाख रुपए जुर्माना लगाने का DPCC को निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में चार सदस्यीय टीम 2 मई को मुंबई जाएगी जो वहाँ लैंडफिल साईट पर लगे “गैस सकिंग सिस्टम” का स्टडी करेगी, जिसमें DPCC से 2 सीनियर इंजीनियर तथा एक नार्थ MCD और एक ईस्ट MCD के सदस्य होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि लैंडफिल साईट पर आग बुझाने के लिए पानी की कमी ना हो इसके लिए MCD को निर्देश दिया गया है:
1.) लैंडफिल के ऊपर “टैंकर स्टेशन” बनाने के निर्देश दिया गया है।
2.) टैंकरों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए कहा गया है।
3.) फील्ड स्टाफ बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है।
4.) फायर की गाड़ियों को आने जाने के लिए “पेरिफेरल रोड” बनवाने का निर्देश दिया गया है।