दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को दिया आश्वासन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/04/2022): दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले ज्यादा आ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोगों ने वैक्सीन लिए हुए है और अस्पताल तक जाने वाले मरीजों की संख्या कम है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के लगभग 5,000 सक्रिय मामले हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगभग 10,000 बिस्तर हैं, जिनमें से केवल 100 पर ही अधिकृत हैं। हम सभी को बूस्टर खुराक देने की भी तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,367 नए मामले सामने आए थे। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 4.50 फीसदी दर्ज किया गया था और सक्रिय मामलों की संख्या 4,832 था।