टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/04/2022): दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगने के बाद ज्ञान सरोवर स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में कल मंगलवार को भीषण आग लग गया था। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भलस्वा लैंडफिल साइट में भीषण आग लगने के कारण आस-पास के इलाके में धुआं फैल गया और अभी भी वहां के इलाके में धुआं फैला हुआ है।
सामुदायिक आयोजक नारायण ने बताया, “ज्ञान सरोवर स्कूल के पास भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगने के बाद स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। आग लगने से धुएं के कारण यहां बच्चों को रखना सुरक्षित नहीं है। हमने एक हफ्ते तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।”
बता दें कि इस मामले में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने DPCC को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है उसके बाद हम निर्णय लेंगे। पहले गाज़ीपुर और अब भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगी इससे एक बात दिख रही कि पिछले 15 साल में MCD में BJP केवल भ्रष्टाचार में डूबी रही।