टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (27/04/22): दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की घटना के बाद से लगातार जहांगीरपुरी का मसला दिल्ली में छाया हुआ है। जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मसले पर इन दिनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है।
आपको बतादें कि जहांगीरपुरी में जब हिंसा की घटना हुई उसके बाद एमसीडी ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण से बने दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चलाने का काम किया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि यथास्थिति को बनाए रखने के लिए तत्काल बुलडोजर की कार्यवाई रोक दी जाए इसके बाद लगातार सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई हो रही है और अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में बुलडोजर का डर दिखाकर एमसीडी में शासित भाजपा लोगों से उगाही कर रही है। भाजपा के पास दिल्ली में कोई मुद्दा नहीं बचा है आने वाले दिनों में एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं और भाजपा को हार का डर पहले से ही सता रहा है। अब बीजेपी को लग रहा है कि जितना जल्दी कुछ पैसा कमा लिया जाए।
इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक की अगुवाई में भारी संख्या में आप के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर का घेराव करने आए। लेकिन प्रशासन ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। आप के नेताओं ने कहा की भाजपा के लोग पूरी दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से उगाही कर रहे हैं भाजपा के गुंडों की इस गुंडागर्दी के खिलाफ आज भाजपा मुख्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया।
दुर्गेश पाठक ने कहा की बीजेपी के लोग घर-घर जाकर पैसे की कर रहे हैं उगाही, पैसे ना देने पर उनका घर गिराने की दे रहे हैं धमकी। लोग आप के विधायक को फोन कर रहे हैं कि हमें बीजेपी की गुंडागर्दी से बचाओ। बीजेपी ने पहले अवैध निर्माण करवाया, अब चुनाव नज़दीक है तो हर विधानसभा से कर रही है उगाही।