नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने बच्चों का सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करा कर स्कूल में वापसी करने की मुहीम छेड़ी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/04/2022): नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन (NPSF) अपनी परियोजना विधाधारा के तहत जरुरतमंद बच्चों की जिनकी आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा रुक गई थी उनका एडमिशन सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में कराकर स्कूल में वापसी करा रही है। सर्फाबाद में सरकारी स्कूल क्लास 5th के बाद नहीं है इसलिए NPSF ने सर्फाबाद के पांच बच्चों की जिसमे से तीन बच्चों के पिता की मृत्यु हो गई है उनकी फीस जमा कर प्राइवेट स्कूल में वापसी कराई है नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन आगे भी इन बच्चों की शिक्षा के लिए फ़ीस देती रहेगी।

नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन होशियारपुर में बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूल में करा रही है संस्था बच्चों के लिए दस्तावेज तैयार करा रही है बच्चों का सरकारी स्कूल में बिना दस्तावेज के एडमिशन कराना संभव नहीं है। संस्था की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी का कहना है कोरोना के कारण बच्चे दो वर्ष से घर पर बैठे है एडमिशन के लिए बच्चों के पास ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं है लेकिन ट्रांसफर सर्टिफिकेट स्कूल से तब ही मिलेगा जब रुकी हुई फीस और ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए माता पिता पैसे जमा करेंगे। इन बच्चों का स्कूल में प्रवेश के लिए टेस्ट 5 मई को होना है आशा है बच्चे यह टेस्ट उत्तीर्ण कर लेंगे अन्यथा इन बच्चो का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में ही कराना होगा। हम प्रयास कर रहे है कि इन बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूल में हो जाये। संस्था को पूर्ण विश्वास है कि संस्था बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में अवश्य सफल होगी । संस्था अगले वर्ष के लिए भी जरुरतमंद महिलाओ के बच्चों को बेसिक शिक्षा देकर प्राइवेट और सरकारी स्कूल में एडमिशन कराएगी।