बेरोज़गारी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, कहा ‘हर-घर बेरोज़गारी, घर-घर बेरोज़गारी’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/04/2022): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोज़गारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “न्यू इंडिया का न्यू नारा है: हर-घर बेरोज़गारी, घर-घर बेरोज़गारी।” उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि 75 सालों में नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हुए है जिनके मास्टरस्ट्रोक से 45 करोड़ से अधिक लोगों ने नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ दी है। उन्होंने ट्विटर पर दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक न्यूज़ की हेडलाइन को शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “न्यू इंडिया का न्यू नाराः हर-घर बेरोज़गारी, घर-घर बेरोज़गारी। 75 सालों में मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके ‘Masterstrokes’ से 45 करोड़ से ज़्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं।”

बता दें कि दैनिक भास्कर ने ‘ब्लूमबर्ग’ की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि है कामगारों की संख्या 2017 में 45% थी अब 40% हो गयी है। पिछले पांच सालों में भारत के अंदर 2.1 करोड़ नौकरियां घटी हैं और 45 करोड़ लोगों ने नौकरी की तलाश छोड़ दी हैं।