टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/04/2022): दिल्ली में योग को जन आंदोलन के बनाने के लिए ‘दिल्ली की योगशाला’ क्लासेज़ बनाए गए है। दरअसल आज सुबह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा में ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत चल रहे क्लास का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से उनके अनुभव के बारे में जाना है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिए हैं।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि आज सुबह पटपड़गंज विधानसभा में “दिल्ली की योगशाला” के तहत योग-ध्यान कर रहे लोगों के साथ कुछ ख़ुशनुमा लम्हे बिताए। उन्होंने कहा कि रोज़ाना सुबह 400 केंद्रों पर 10,000 से अधिक लोग अरविंद केजरीवाल जी द्वारा शुरू की गई इस अनोखी योजना का लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि योग मन और तन को दुरूस्त रखने का एक श्रेष्ठ ज़रिया है, और इस कला को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “दिल्ली की योगशाला” के तहत जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। योग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की चल रही योग क्लासेज़ के कुछ सुंदर पल।