जहांगीरपुरी में तनाव के बाद भाईचारे की पहल, निकाली गई तिरंगा यात्रा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 अप्रैल 2022): दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर निकाले गए शोभायात्रा पर पथराव करने के बाद बढ़े तनाव और उपजे विवाद के कारण हुई हिंसा के नौ दिन बाद एक सुखद और राहतभरी खबर आई है।

दरअसल जहांगीरपुरी में हिंसा के नौ दिनों के बाद स्थानीय लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं भाईचारे की मिशाल दी। जँहा अमन कमेटी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारी पुलिस बलों की तैनाती के बीच यह यात्रा निकाली गई, उसमें एक सुखद बात यह रही कि जिस गली से शोभायात्रा गुजर रही थी लोग अपने छतों से पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत कर रहे थे।

ज्ञात हो कि पूरे इलाके में हिंसा वाले दिन से ही भारी पुलिसबलों की तैनाती है, जिस कारण से स्थानीय लोगों का रोजगार एवं आवाजाही सबकुछ बंद है, स्थिति को सामान्य करने के मकसद से निकाली गई शोभा यात्रा।यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि हम किसी भी भ्रम का शिकार होकर हिंसक बर्ताव ना करें आपसी भाईचारा कायम रखें।।