जहांगीरपूरी हिंसा: पथराव करने के लिए बांटे गए थे पैसे!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 अप्रैल 2022): दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के शोभायात्रा और फिर उसके बाद उपजे तनाव एवं विवाद के बाद अब इस पूरे प्रकरण में संलिप्त आरोपियों ओर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

ज्ञात हो कि इस पूरे षड्यंत्र का मुख्य आरोपी ‘अंसार’ कानूनी शिकंजे में है और कई एंगल से उसकी जाँच की जा रही है, इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने धनशोधन मामले में जाँच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय(ED) के निदेशक संजय मिश्रा को पत्र लिखा था।

अब प्रदर्शन निदेशालय ने सभी संदिग्धों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।ईडी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि अंसार ने दंगों में शामिल लोगों के बीच रुपए बांटें थे और पत्थर जमा किए थे।लोगों से भी पत्थर जमा कराए।

ईडी के मुताबिक अंसार के कई बैंकों में खाते हैं और काफी रकम जमा है, ये सभी रकम जुए से इकट्ठे किए गए हैं, अब पुलिस और ईडी इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।