मिथिला में केवल मिथिलावाद का नारा!, विकसित मिथिला का लिया संकल्प

टेन न्यूज नेटवर्क

मधुबनी, बिहार (23 अप्रैल 2022): मिथिला में क्षेत्र और छात्र के विकास के लिए सतत संघर्षरत अग्रणी छात्र संगठन ‘मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन’ के चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर जिला के जयनगर में स्थित डी.बी. महाविद्यालय के परिसर में दो दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अधिवेशन के प्रथम दिन, प्रथम सत्र में कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथिल, मिथिलावादी पार्टी के संयोजक संतोष मिश्रा और राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनुपम झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान मंच पर मंचासीन सभी महनीय अतिथियों द्वारा मिथिला के विकास एवं मिथिला में मिथिलावाद का नारा बुलंद करने, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, रोजगार सुविधा आदि मुहैया कराने के मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई।

MSU के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन ने कहा की “MSU ने जो मिथिलावाद का अलख जगाया है उससे मिथिलावादी पार्टी सशक्त राजनीतिक विकल्प देगी।”

MSU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि ” मिथिला स्टूडेंट यूनियन आगामी 2024-2025 के चुनावी लड़ाई में मिथिलावाद का चेहरा प्रमुखता से आगे आएगा। जिसके लिए अभी से सभी कार्यकर्ता को कम से कम 12 घण्टा संगठन के लिए काम करना होगा।”

MSU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथिल ने कहा कि “मिथिला के अन्य जिलों में भी मधुबनी, दरभंगा की तरह ही मजबूती से संगठन का विस्तार किया जाएगा।”

MSU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल ने कहा कि “मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा 5 अगस्त 22 को मिथिला में बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार दिलाने के लिए मधुबनी में एक बड़ा आनंदोलन किया जाएगा।”

महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम झा ने कहा कि “मैथिली और मिथिलावाद के इस आंदोलन में महिलाओं को आगे लेकर आएंगी और इस लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर संगठन को और मजबूत करेगी।”

MSU के राष्ट्रीय महासचिव प्रियरंजन पांडे न कहा कि “मिथिला स्टूडेंट यूनियन इस बार मजबूती से सभी नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम का चुनाव लड़ेगा और पंचायती चुनाव के तरह ही इस चुनाव मे भी मिथिलावाद का झंडा मजबूत होगा।”

आयोजक ऋषि कुमार जिला कॉलेज प्रभारी ने कहा कि “आज राष्ट्रीय इकाई का अधिवेशन डी. बी. कॉलेज जयनगर आयोजन हुआ,यँहा आए हुए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार आने वाले समय में मिथिला में केवल मिथिलावाद चलेगा यहां से हमलोग संकल्प लेते हैं।”

MSU के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा ने कहा कि “आगामी आने वाले सभी पंचायतों में अपना व्हाटसअप ग्रुप बनाया जायेगा। जिससे हमारे संगठन के नीति , हमारा विचारधारा आम लोगो तक इस माध्यम से पहुंच सकेगा।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन राघवेंद्र रमन ने किया तथा इस कार्यक्रम मे संगठन के प्रवेश झा, जय प्रकाश झा, डी.बी. कॉलेज काउंसिल मेंबर भवनाथ झा ,जयनगर प्रखंड अध्यक्ष नीतीश मिश्रा, मयंक विश्वास, अभिजीत कश्यप ,सुमित मौबेहटिया, नीरज भारद्वाज,गोपाल, अमित, शशि, कृष्णा पंडित, नवीन सोनी, अरविंद कुमार ,अनिश चौधरी और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।