जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी मो. अंसार की बढ़ सकती है मुश्किलें!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अप्रैल 2022): हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद उपजे हिंसा विवाद का मुख्य आरोपी मो. अंसार की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है।

दरसल दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी मो. अंसार के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जाँच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार अंसार जहांगीरपुरी के बी-ब्लॉक का निवासी है और अंसार पर 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा पर पथराव और हिंसा का मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप है। वहीं अंसार के खिलाफ आरोपों की जाँच पीएमएलए (धनशोधन रोकथाम अधिनियम) के तहत करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा गया है।

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने ईडी निदेशक सजंय मिश्रा को पत्र लिखा है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जाँच के दौरान अंसार के कई बैंकों में खाता होने और उसमें पैसे होने की बात सामने आई है।और उसके पास कई अन्य संपत्ति भी निकलकर सामने आई है।।