दिल्ली सरकार ने जारी किए आदेश, जानें कँहा मास्क लगाना अनिवार्य और कँहा नहीं!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/04/2022): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किए हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, निजी वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना लगाने पर 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान है। इसके अलावा इस निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा। यह नियम तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 975 मामले सामने आए थे जो देश के कुल मामलों का लगभग 45 फीसदी है। दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को बैठक किया था।