पूर्व IAS अधिकारी विजय कुमार देव बने दिल्ली के नए चुनाव आयुक्त, उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/04/2022): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग (Delhi Election Commission) के नए चुनाव आयुक्त पूर्व आईएएस अधिकारी विजय कुमार देव नियुक्त किए गए हैं। दरअसल आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राज निवास में आयोजित एक समारोह में पूर्व आईएएस विजय कुमार देव को दिल्ली के नए राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई है। इस बात की जानकारी उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “राज निवास में आयोजित एक समारोह में विजय कुमार देव, आईएएस (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई।”

बता दें कि विजय कुमार देव एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2018 में अंशु प्रकाश की जगह दिल्ली के मुख्य सचिव का पदभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान द‍िल्‍ली सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार और उपराज्‍यपाल के साथ भी बेहतर संबंध स्‍थाप‍ित क‍िया है।।