टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 अप्रैल 2022): देशभर में रामनवमी एवं हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में हुए पथराव पर अब सियासत गरमा गई है।कई हिंदूवादी संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
वहीं इस मामले में साध्वी प्राची ने मुजफ्फरनगर में मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है, साधवी के इस बयान के बाद यह मामला और अधिक तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है।
साध्वी प्राची ने दिया सनसनीखेज बयान
दरसल मीडिया द्वारा साध्वी प्राची से मुजफ्फरनगर में पथराव की घटना पर सवाल किया गया। तो उन्होंने कहा “ये हिंदुओ के लिए चिंता का विषय है कि कोई भी त्योहार हो उसपर जो भव्य यात्राएं निकालते हैं, अभी तो केवल वो 20 फीसदी हैं, तो पत्थरबाजी करते हैं।लेकिन जब वो 50 प्रतिशत हो जाएंगे तो हिंदुओ की शव यात्रा निकलना भी दूभर हो जाएगी।”
जब पत्थर मारने वाला अब्दुल, अफजल, जाकिर और कासिम है तो कारवाई भी उसी पर होगी
वहीं साध्वी ने AIMIM के नेता पर बयानी प्रहार करते हुए कहा कि वो कहते हैं की एक संप्रदाय को लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है,जब पत्थर मारने वाला अब्दुल, अफजल, जाकिर और कासिम है तो कारवाई भी उन्हीं पर होगी ना।।