टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 अप्रैल 2022): जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एवं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एकबार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है ।
दैनिक अखबार लाइव हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हनुमान गढ़ जिले के संगरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार पर किसानों के मुद्दों को गंभीरता से ना लेने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों को गम्भीरता से नहीं ले रही है, यह आंदोलन एकबार फिर होगा और बड़े स्तर पर होगा ।
ज्ञात हो कि सत्यपाल मलिक जब जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब भी वो मोदी सरकार के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में वकालत कर चुके थे।साथ ही उन्होंने कहा था कि वँहा उन्हें करोड़ो रूपये के रिश्वत लेने का ऑफर आया था।।