JNU के छात्रों ने किया दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन, पुलिस ने छात्रों को किया डिटेन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (11/04/22): JNU के कावेरी हॉस्‍टल में छात्रों के दो गुटों के बीच मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हंगामा और मारपीट मामले में जहां द‍िल्‍ली पुलिस ने ABVP के छात्रों के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया है. वहीं आज जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर का घेराव किया।

दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर पर जेएनयू के छात्रों ने जमकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जहां पर भारी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

जेएनयू के छात्र धरना स्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि इस देश में जीने का सबको अधिकार है क्या पहनना चाहिए और क्या खाना चाहिए इस पर किसी का दबाव नहीं होना चाहिए।

बता दे कि भारी संख्या में जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर पर जमा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तभी मौजूद पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को डिटेन कर नजदीकी थाने में ले गई।