ज्योतिबा फुले जी ने अतिपिछड़ों के लिए किया सराहनीय कार्य: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (11/04/22): बीजेपी इन दिनों सामाजिक न्याय का पखवाड़ा मना रही है इसके अंतर्गत आज ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंती है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी, एक विचार, लेखकर एवं उच्च कोटि के दार्शनिक थी।

जिस प्रकार से उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण और अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लिए काम किया, वो अपने आप में बहुत प्रेरणादायक विषय रहा है।

संबित पात्रा ने कहा कि हिंदुस्तान में पहली महिला शिक्षिका कोई बनीं तो वो सावित्रीबाई फुले थीं। महिलाओं के लिए अगर कोई पहला स्कूल हिंदुस्तान में खुला तो वो इस ज्योतिबा फुले-सावित्रीबाई फुले दंपत्ति के कारण खुला है।

विगत आठ वर्षों में ज्योतिबा फुले-सावित्रीबाई फुले जी से प्रेरणा लेते हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगातार ऐसे काम किए हैं जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति आदि आगे बढ़ सके।