JNU में मांसाहार और रामनवमी पूजा को लेकर बढ़ता विवाद, हुई हिंसक झड़प

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 अप्रैल 2022): जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच हुई हिंसक झड़प। झड़प में 6 लोगों के घायल होने की खबर है।

वामपंथी संगठनों ने लगाया ABVP पर मांसाहारी भोजन पर रोक लगाने का आरोप

वामपंथी संगठनों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर आरोप लगाया है कि कावेरी छात्रावास में मेस कमेटी को रात के खाने में बदलाव करने के लिए धौंस दिखा रहे थे, जबकि अन्य संगठनों का कहना है कि यँहा अलग अलग संस्कृति के छात्र रह रहे हैं,भोजन सूची में वेज और नॉनवेज दोनों शामिल है, जिसको जो मन होगा वो खाएगा।लेकिन ABVP के छात्र चाहते थे की भोजन में बदलाव हो।

ABVP ने लगाया पूजा के दौरान मारपीट का आरोप

वहीं दूसरे तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों का आरोप है कि कावेरी छात्रावास में रामनवमी की पूजा आयोजित की गई थी, इस दौरान वामपंथी छात्र संगठन के छात्रों द्वारा बाधा उत्पन्न की गई।

इस दौरान विवाद बढ़ने के बाद दोनों संगठनों के बीच हिंसक झड़प हो गई, झड़प के दौरान 6 लोगों के घायल होने की खबर है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी कई ऐसे मसलों पर वामपंथी छात्र संगठनों और ABVP के बीच कई बार टकराव की खबरें आती रहती है।।