दिल्ली के आजाद मार्केट में देर रात लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर हुई राख

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/04/2022): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली के आजाद मार्केट में देर रात भीषण आग गया है जिसके कारण आजाद मार्केट की कई दुकानें जल कर राख हो गया। इस दौरान आग से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं और सभी घायलों की जान फिलहाल खतरे से बाहर है। वहीं दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। आग तीन बिल्डिंग में लगा था आग के कारण एक बिल्डिंग ढह गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया, “आजाद मार्केट की कुछ दुकानों में आज लगी आग पर दमकल की 20 गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया है। आग 3 इमारतों में फैली हुई थी।”

वहीं दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि “आजाद बाजार में आज अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं सभी घायल सुरक्षित और स्थिर स्थिति में हैं। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया है।”