टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (8 अप्रैल 2022): सनातन संस्कृति एवं आस्था का सबसे पावन एवं प्रांजल पर्व नवरात्रि का आज सांतवा दिन है, और सभी भक्तगण आज माँ कालरात्रि की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
ऐसे में बीते कुछ दिनों से नवरात्रि में मीट की दुकानों के खुलने या बन्द रहने को लेकर सियासत गरमाई हुई है, जँहा एक तरफ कई हिन्दू संगठनों एवं भाजपा नेताओं का कहना है कि यह हिन्दू एवं सनातन आस्था का विषय है और नवरात्रि में दसों दिन मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए।
तो वहीं दूसरी कई अकलियत के नेताओं ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि यह गरीब व्यपारियों के रोजी रोटी का सवाल है।
नार्थ दिल्ली में नही खुलेगी मीट की दुकानें
बहरहाल गरमाते सियासत के बीच ANI के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नार्थ दिल्ली के डिप्टी मेयर ‘राजेश लवारिया’ ने नार्थ दिल्ली के मेयर से मीट की दुकानों को बंद कराने का आग्रह दिया है।
“पूरी दिल्ली में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए। माता रानी के नवरात्र चल रहे हैं, इसे देखते हुए मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए। इसे सख़्ती से लेना चाहिए। नॉर्थ दिल्ली में भी हम मेयर से आग्रह करेंगे कि मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए: राजेश लवारिया, नॉर्थ दिल्ली के डिप्टी मेयर ।।