प्राइवेट लिमिटेड पार्टियों को घर बैठाना है, शोभा यात्रा के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/04/2022): भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित ‘शोभा यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना है कि जो प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां हैं, जो अपने परिवार के आगे कुछ नहीं देखती हैं, उन्हें घर बैठाना है। साथ ही जो समाज की सेवा के साथ आगे बढ़ते हैं, उन्हें ताकत प्रदान करनी है। संकल्प लें कि हम परिवारवाद को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना है कि जो प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां हैं जो अपने परिवार के आगे कुछ नहीं देखती है जिनका स्वार्थ परिवार का स्वार्थ है उनको घर बैठना है और जो लोग समाज की सेवा के साथ आगे बढ़ता है तो उनको ताकत प्रदान करनी है। इसलिए आज संकल्प ले कि हम लोग राजनीति की संस्कृति को बदलने वाले लोग हैं।

उन्होंने कहा कि एक समय में लोग वोट बैंक की राजनीति करते थे, जाति की राजनीति करते थे, धर्म की राजनीति करते थे, इलाकावाद की राजनीति करते थे और भाई-भतीजावाद की राजनीति करते थे इन सब को टक्कर यदि किसी ने विचारधारा के आधार पर दिया है तो हमारे हजारों कार्यकर्ताओं ने मोदी जी के नेतृत्व में उनको टक्कर दिया है। इसलिए आज हम संकल्प ले की इन सबको भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को मुंहतोड़ जवाब देंगे। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास लेकर देश को आगे बढ़ाने में अपना काम करेंगे।