गलत सूचना फैलाने के आरोप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 22 यूट्यूब चैनल प्रतिबंधित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05/04/2022): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज यानी मंगलवार को 22 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया है। इन 22 यूट्यूब चैनलों में से चार पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल और 18 भारत के यूट्यूब चैनल शामिल हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि इन चैनलों के माध्यम से देश में गलत व झूठी सूचनाएं फैलया जा रहा था।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा 3 ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगाया है।

बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि इसके माध्यम से देश के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश संबंधों बारे में गलत जानकारी फैलाया जा रहा था जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।