दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज स्वास्थ्य, संबद्ध चिकित्सा और पैरामेडिकल विज्ञान के लिए केंद्र का किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/04/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सोमवार को स्वास्थ्य, संबद्ध चिकित्सा और पैरामेडिकल विज्ञान के लिए केंद्र का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम जिन नए सेंटर की शुरूआत कर रहे हैं उसमें 120 बच्चों को दाखिला मिलेगा। उन्होंने बताया कि देश में 10 फीज़िशियन पर एक नर्स हैं जबकि इसका उल्टा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद मेडिकल क्षेत्रों में नौकरी की मांग बढ़ा है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मनीष सिसोदिया ने कहा है, “आज हम जिन नए सेंटर की शुरूआत कर रहे हैं उसमें 120 बच्चों को दाख़िला मिलेगा। देश में 10 फीज़िशियन पर एक नर्स हैं जबकि इसका उल्टा होना चाहिए। कोविड के बाद मेडिकल क्षेत्रों में जॉब की डिमांड बढ़ी है।”