दिव्यांग स्लम्स किन्नर के लिए मसीहा बनी नीरू सहगल कर रही है उनकी स्किल डेवलपमेंट पर का

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/04/2022): WBTR एक ऐसी sanstha है जो दूसरों को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है और खुद भी नए-नए सामाजिक कार्य करके कई तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है

28 मार्च 2022 को दिल्ली के constitution club में WBTR की डायरेक्टर नीरू सहगल और MNSCCA के प्रेसिडेंट सुभाष शर्मा जी ने कुछ ऐसा ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है

इस कार्यक्रम में अलग-अलग उम्र और वर्ग के 105 लोगों को बड़े अवार्ड एंड 80 दिव्यांगों स्लम्स ट्रांसजेंडर्स को अलग-अलग टाइटल के अवार्ड दिए गए जैसे कि वूमेन एंपावरमेंट अवार्ड, मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड , सोशल ट्रांसफॉरमेशन अवार्ड, नारी शक्ति अवार्ड, हेरीटेज एंड कल्चर ऑफ इंडिया अवार्ड इत्यादि।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही चीफ गेस्ट मीनाक्षी लेखी जी मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एक्सटर्नल अफेयर्स एंड कल्चर ,गवर्मेंट ऑफ इंडिया

और मुख्य अतिथियों के रूप में रहें भारत भूषण मदान जी बीजेपी नेता

नवरत्न अग्रवाल जी डायरेक्टर ऑफ 130 outlets बीकानेर फूड्स,

राजकुमार मकर स्टेट कमिश्नर फॉर द पर्सन विद डिसेबिलिटी,

आर पी हंस चेयरपर्सन लोक उत्थान क्लब

हुसैन निजामी ब्रदर्स, सूफी मेस्ट्रो

Dr.जीतू सिंह फेमस टीवी एस्ट्रोलॉजर्

श्री मां जी Meditation गुरु,

किरण सेठी जी
लेडी सिंघम

गौरव गुप्ता जी लाइंस क्लब दिल्ली वेज से

इस कार्यक्रम में Walk for India Walk for tiranga फैशन शो का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी वर्गो के लोगो ने हिस्सा लिया जैसे कि बच्चे बूढ़े महिलाएं पुरुष दिव्यांग किन्नर NGO

जिसमें Aiba women’s Group ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसने 13 महिलाओं ने अलग अलग राज्यों की साड़ी पहन कर इनक्रेडिबल इंडिया के थीम को सफल बनाया।

यह कार्यक्रम अपने आप में एक बहुत बड़ी मिसाल है और जैसा कि हर बार नीरू सहगल कोई नया इतिहास रचती हैं तो इस बार भी सभी वर्गों के लोगों को 185 अवार्ड देकर सम्मानित करके और उनको रैंप पर उतारकर उन्होंने एक बार फिर एक और इतिहास रचा हैं।

Wbtr और MNSCCA के 105वे इवेंट में 105 trendsetters को और 80 नए टैलेंट को डब्ल्यू बीटीआर द्वारा अवार्ड दिया गया जिन लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में महान कार्य किए हैं

WBTR टैलेंट और सोशल वर्क की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है और दिव्यांगों स्लम्स किन्नर्स के लिए लगातार डोनेशन ड्राइव और फ्री काउंसलिंग सेशन करने वाली नीरू सहगल को बहुत-बहुत बधाई इस कार्यक्रम के लिए।

इस कार्यक्रम में मुख्य supporting पार्टनर रहे

Lions Club दिल्ली Veg

Aiba Group

Soch NGO

RS Star Productions

Lok Uthan club

Helping Hands NGO

Disabled People’s Organization

JMR Chemicals

Shri and Sam

Rammo Entertainment

Pachouli wellness clinics

Patanjali atta noodles

Divya jal

Nemko Green tea