पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 12 दिनों में 10 बार बढ़े दाम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/04/2022): तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं। वहीं देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। इसी के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल बढ़ोतरी 7.20 रुपये प्रति लीटर का हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम 102.61 रुपए प्रति लीटर और 93.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल कीमत में 85 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम 117.57 रुपए प्रति लीटर और 101.79 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ है और तब से अब तक 12 दिनों में 10 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। वहीं कल यानी शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर था लेकिन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपए प्रति सिलेंडर का बढ़ोतरी हुआ था।