गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर आप नेता गोपाल राय का पलटवार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (1/04/2022): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते मंहगाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि आज अप्रैल फूल है, परंतु गलतफहमी में ना रहे सिलेंडर के दाम 250 रुपये असली में बढ़े हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले से ही बेरोजगारी की मार जनता झेल रही है उसके ऊपर कमर तोड़ महंगाई का बोझ डालना मोदी सरकार के अच्छे दिन वाली नीति और नियत दोनों को दिखता है। दरअसल उन्होंने आज ट्विटर पर कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दाम को लेकर ट्वीट किया हैं।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आज अप्रैल फूल है, परंतु गलतफहमी में ना रहे, सिलेंडर का दाम में 250 रुपये बढ़ौतरी असली है। पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रही जनता के ऊपर कमर तोड़ महंगाई का बोझ डालना मोदी सरकार के अच्छे दिन वाली नीति या नियत दोनो को दिखता है।”

बता दें कि आज सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी किया है इसी के साथ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए है।