पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी की बारी, प्रति सिलेंडर 250 रुपए की हुई बढ़ोतरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (1/04/2022): देश में मंहगाई का चौतरफा मार आम आदमी को झेलना पड़ रहा है। अब 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर है। आज से 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी के साथ सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो की एक सिलेंडर की कीमत 2,253 है। तो वहीं मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 2,205 रुपये, चेन्नई में 2,406 रुपये और कोलकाता में इसकी कीमत 2,351 रुपये प्रति सिलेंडर है।

बता दें कि 22 मार्च को इससे पहल घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमतों में बढ़तोरी किया गया था और इसकी कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया गया था। वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया है।