टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/03/2022): सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर बढ़ोतरी किया है। पिछले 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने स आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। आज पेट्रोल और डीजल कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुआ है। अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 5.60 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल कीमत 101.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.27 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 115.88 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत में 85 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 100.10 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 106.69 रुपए और 96.76 रुपए प्रति लीटर है। तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.52 रुपए और डीजल की कीमत 95.42 रुपए प्रति लीटर है।
बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था और दो दिन दाम बढ़ने के बाद 24 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल जारी है और पिछले नौ दिनों में आठ बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है।